गंगा दशहरा में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत
बिहार के आरा जिला में गंगा दशहरा पर नहाने गए 4 युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि जब युवक गंगा में स्नान कर रहे थे उसी दौरान एक युवक अपने फोन से फोटो क्लिक करने लगा। फोटो क्लिक करते करते वह गहरे पानी में जाने लगा और उस युवक को डूबते देख उसके 3 दोस्त उसे बचाने गए और चारों दोस्त एक साथ ही पानी में एक साथ डूब गए।
बताया जा रहा है कि चारों युवक नहाने के लिए जो घाट बनाया था उस घाट से लगभग 200 मीटर दूर नदी में नहाने गए थे और नहाते समय ही वो गहरे पानी में जाने लगे और डूबने लगे उसे बचाने के लिए गए 3 दोस्त का भी डूबने से मौत हो गई। इस घटना जांच पड़ताल नजदीकी बहोरन थाना में ही रही है। मिली हुई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गंगा दशहरा के अवसर पर चारों दोस्त नजदीकी शिवपुर गंगा घाट पर नहाने लिए गए थे।
और वहां नहाते समय युवक अपने फोन से फोटो क्लिक करते करते गहरे पानी में जाने लगा डूबते देख तीनों दोस्त उसे बचाने को गया और वह भी उस गहरे बनी में डूब गए। लगभग 12 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने उसे ढूंढ के पानी के बाहर निकाल लिया गया। और सभी को नजदीकी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फोटो लेने के दौरान डूबने की बात कही जा रही है
घटना स्थल पर जगदीशपुर अनुमंडल के एसडीपीओ चंद्र प्रकाश इस घटना का जांच पड़ताल करते हुए कहा कि गंगा नदी में नहाने के दौरान फोटो क्लिक करते समय ही वो नदी में डूबने लगे। उसे डूबते देख कर उसके 3 दोस्त बचाने गए और उसकी भी डूबने से मृत्यु हो गई। उसी समय एसडीआरएफ और नजदीकी गोताखोर आए और उन सभी को पानी से बाहर निकाला लेकिन उन सभी को मौत हो चुकी थी।
गंगा दशहरा पर नहाने गए थे चारों दोस्त
वहीं और सारे नदी में नहाते हुए लोगों से पता चला कि दुबे हुए युवक किसी भी प्रकार का रील या फोटो नहीं क्लिक कर रहा था सभी नदी के पानी में नहा रहे थे और एक युवक डूबने लगे उसे बचाने गए और लोगों की भी जान डूबने से चली गई। मृतक के परिजन का कहना है कि सभी गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा नदी में नहाने गए थे ।
नवनिर्वाचित सांसद पहुंचे अस्पताल
इसी बीच नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद अस्पताल पहुंचें और मृतक के परिजनों से मुलाकात की उसे सांत्वना दी और जिला प्रशासन पर आरोप लगाई और कहा की इतना बड़ा कार्यक्रम गंगा दशहरा पर होने वाली थी। और काफी भीड़ लगने की भी संभावना है ऐसा बताया गया था फिर भी कोई वेरिकेट क्यों नहीं लगाया गया। गंगा में डूबने वाले मृतक निशु शर्मा अपने परिवार का इकलौता पुत्र था बताया जा रहा है की भोजपुर जिला के थे।
Some Important Link
Telegram Link | Click Here |
Home Page | Click Here |